July 18, 2025
IMG-20221028-WA0017

हरिद्वार – कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि जब इंसान का समय खराब आता है तो उसकी बुद्धि पहले भ्रष्ट हो जाती है ऐसा ही कुछ सिडकुल थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां उत्तर प्रदेश से अपनी लाइसेंसी बंदूक बिना अनुमति के लेकर आए युवक ने अपने रिश्तेदारों से जमकर हर्ष फायरिंग करवाई लेकिन इसका वीडियो वायरल हुआ तो न केवल बंदूक के मालिक बल्कि बंदूक चलाने वाला भी गिरफ्तार हो गया है दोनों का चालान कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को एक शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो उपलब्ध कराई गई थी जिसमें कुछ युवक घर के बाहर गली में खड़े होकर दनादन हर्ष फायरिंग कर रहे हैं इतना ही नहीं फायरिंग करने के बाद इस वीडियो को इन लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला रावली महदूद का निकला पुलिस ने वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे युवकों को जब उठाया तो पूछताछ में पता चला कि जिस दुनाली बंदूक से दनादन फायरिंग की जा रही है वह है तो लाइसेंसी लेकिन उत्तराखंड में लाने के लिए उसकी अनुमति नहीं है बंदूक का मालिक बिना लाइसेंस के ही उस बंदूक को उत्तराखंड में लेकर न केवल घूम रहा था बल्कि फायरिंग भी करवा रहा था इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले में जहां एक ओर लाइसेंसी बंदूक के मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वही दूसरे आरोपी के खिलाफ हर्ष फायरिंग में कार्रवाई की गई है पूछताछ में पता चला है कि वह बिना किसी सरकारी अनुमति के अपनी दुनाली बंदूक लेकर आया था और दिवाली के बाद रात में उसने जमकर हर्ष फायरिंग कराई थी आरोपी की बंदूक भी सीज कर दी गई है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से आला नकद भी बरामद किया गया है पकड़े गए दोनों आरोपी अंकेश और हुसैन कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *