July 18, 2025
IMG-20221116-WA0008

हरिद्वार – बीती  14 नवंबर को  वादी दिनेश पाल पुत्र रामेश्रर प्रसाद निवासी ग्राम बूडपुर चौहान थाना झबरेडा जिला हरिद्वार हाल पता ब्रहमपुरी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा थाना कार्यालय आकर तहरीर दी कि दिनाक 13.11.2022 समय 19.30 बजे अपने ई रिक्शा नम्बर UK08ER-5227 से अपने बच्चो के लिये फल लेने पीठ बहादराबाद निकट बीएचईएल तिराह पर आया था, जिसने अपना ई रिक्शा सड़क के किनारे खड़ा किया था जब वह फल लेकर वापस आया तो उसका ई रिक्शा वहा पर नहीं मिला और वह काफी तलाशता रहा फिर उसे ज्ञात हुआ कि कोई अज्ञात चोर उसके रिक्शा को चोरी कर ले गया। वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 445/22 धारा 379 भादवि पजीकृत किया गया।

*घटना का अनावरण-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी थानाध्यक्षो को कडे दिशा निर्देश दिये गये है कि किसी भी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना हो तो उसको तत्काल दर्ज की जाये अगर वादी को थाना आने मे कोई दिक्कत है तो वादी को आवश्यक टेक्निकल सहयोग देते हुये ई एफआईआर दर्ज की जाये। उपरोक्त घट्ना के सम्बंध में थाना बहादराबाद मे अभियोग पंजीकृत कर उच्च अधिकारी गणो को सुचना दी गई श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घट्ना के सम्बंध मेथानाध्यक्ष बहादराबाद को टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही किये जाने के आदेश निर्देश दिये गये निर्देशो के पालन मे जुटी थाना बहादराबाद पुलिस ने महोदय के आदेशानुसार वाहन चोरी की घटना स्थल के आस पास के कैमरे चेक किये गये व घटना स्थल से वाहन चोरी होने के बाद ले जाने वाले रास्तो के सभी केमरो को बारीकी से चेक किया गया हालांकि रात्री का समय होने के उपरांत कैमरों का अवलोकन करने में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ा फिर भी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करने पर मात्र 48 घण्टे मे उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया जिसमे वाहन चोरी के दो सदस्यों को पकड़ा। दोनो अभियुक्त गणो को पुलिस टीम द्वारारा दिनांक 15/11/2022 की रात्री को ओक्टागन ओफिस के पिछे स्थित खंडहर नुमा मकान के पास से बहादराबाद व कोतवाली ज्वालापुर से चोरी किये गये ई रिक्शो के साथ दबोच लिया जिनके कब्जे से एक मोटर साईकिल भी बरामद की है जो कि अपराध करने में प्रयुक्त की जाती है । अभियुक्त गणो को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*पुछताछ विवरण–* अभियुक्त गणो द्वारा पुछताछ मे प्रवीण द्वारा बताया कि मै दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता हू दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले उसके ई रिक्शा को सीज कर दिया था जिसके बाद दिल्ली के आस पास नरेला व पश्चिमी दिल्ली मे कई ई रिक्शे चोरी किये परंतु उनको वहा पर चला नही सकता था इस लिये उनकी बेटरीयो को निकाल कर शामली मे श्री बालाजी बेटरी नामक दुकान पर सस्ते दामो में बेच दिया करता था। शामली मे ही संदीप से मुलाकात हुई और दोनो ने मिलकर हरिद्वार मे ई रिक्शा चोरी करने का प्लान बनाया ।

*अभियुक्त गणो का नाम पता-*
1-सन्दीप पुत्र वीरपाल निवासी प्रेमनगर ऐलमनाला थाना कांदला जिला शामली उ0प्र0 1
2-प्रवीण कुमार पुत्र रंधीर सिंह निवासी स्वतंत्राता नगर थाना नरेला पश्चिमी दिल्ली ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0स0 445 / 22 धारा 379.411 भादवि थाना बहादराबाद
*2.* मु0अ0स0 635/22 धारा 379.411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर

*अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है*
*बरामदगी-*
1- ई रिक्शा मय बेटरी नम्बर UK08ER-5227 (बहादराबाद चोरी )
2- ई रिक्शा मय बेटरी नम्बर UK08ER 1638 (ज्वालापुर से चोरी )
3- मोटर साईकिल UP20AB1807 (घटना में प्रयुक्त वाहन)
*पुलिस टीम में शामिल सदस्य-*

1- थानाध्यक्ष श्री नितेश शर्मा
2. उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
3-का 1288 सुभाष राणा
4-का0 462 मोहर सिंह
5-का0 1009 मुकेश नेगी
6-का0 1048 अमित भट्ट
7- का सुशील चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *