July 18, 2025
IMG-20221227-WA0344

IMG 20221227 WA0347

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल में कोरोना प्रबंधन की दृष्टि से आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक बाजार ज्वालापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण किया।

IMG 20221227 WA0345

उन्होंने मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता देखी। इसमें आइसोलेशन,ऑक्सीजन की उपलब्धता,बेड की संख्या,दवाइयों की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के विषय में विस्तृत चर्चा की। साथ ही दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों की एक बार ठीक से जांच परख कर लेने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

IMG 20221227 WA0343
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि कोरोना के केस बढे तो उसके लिए हमें सजगता से पूरी तरह तैयार होना चाहिए।

IMG 20221227 WA0346
इस दौरान निरीक्षण में प्रमुख रूप से बहादराबाद ग्राम प्रधान नीरज चौहान,नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि अंकुर मेहता,अभिनंदन गुप्ता,विनय श्रोत्रिय, संजय मेहता,अंकित मेहता,अंकुर पालीवाल,मयंक जैन,नवीन कुमार,अंकित गुप्ता, डा0 अक्षय चौहान,डा0 नमिता पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *