July 18, 2025
IMG-20221228-WA0043

IMG 20221228 WA0041

कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकोशन डोज(बूस्टर) पात्र लाभार्थियों को इंडियन रेडक्रास द्वारा वैक्सीन लगाने का अभियान जारी।

IMG 20221228 WA0044
भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की विशेष एडवाइजरी जारी होने के उपरान्त जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकोशन डोज(बूस्टर) पात्र लाभार्थियों को इंडियन रेडक्रास द्वारा ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर पर लगातार लगाई जा रही है। साथ ही साथ वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयं सेवक वैक्सीनेशन सेन्टर पर आने वाले लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की नई एडवाइजरी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। सभी लाभार्थियों एवं लाभार्थियों के साथ अन्य जनमानस को भी कोविड-19 बीमारी की वर्तमान स्थिति को अवगत कराते हुये विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है कि 18 वर्ष की आयु से उपर के सभी पात्र लाभार्थियों को यदि अभी तक प्रीकोशन डोज(बूस्टर) कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगी है वे सब सर्वोंच्च प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन की डोज अवश्य लगवालें।

IMG 20221228 WA0042

रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि यदि कोई लाभार्थी चलने फिरने में असमर्थ है, दिव्यांग है अथवा अति वरिष्ठ नागरिक है तो इस प्रकार के लाथार्थी को पूर्व की भांति घर पर ही वैक्सीन लगाने की सुविधा इंडियन रेडक्रास द्वारा लगातार दी जा रही है। डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर को-वैक्सीन की प्रथम, द्वितीय एवं प्रीकोशन डोज(बूस्टर) लगाने का अभियान वैक्सीन की उपलब्धता पर लगातार चल रहा है। कोविशील्ड, कोर्बीवैक्स वैक्सीन भी उपलब्ध होने पर पात्र लाथार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लगाई जायेगी। आज भी ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर को-वैक्सीन की 30 डोज दी गई थी। जो सभी पात्र लाभार्थियों को लगा दी गई। वैक्सीनेशन सेन्टर पर रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयं सेवक डा0 आराधना रावत,डा0 आकांक्षा पंवार, डा0 आकांक्षा कैन्थोरा, डा0 दीपिका, डा0 हेमलता, डा0 भावना, डा0 चारूल, डा0 वर्षा, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 रेनू, पूनम, संतोष, ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *