July 18, 2025
IMG-20221208-WA0001

हरिद्वार –हरिद्वार में नशे का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है अब हालत यह हो गई है कि मेडिकल स्टोर संचालक भी प्रतिबंधित दवाएं धड़ल्ले से बेच रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के द्वारा समय-समय पर मेडिकल ओ का निरीक्षण कर उनकी जांच की जाती है किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर मेडिकल संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम नशा मुक्त उत्तराखंड को साकार करने के लिए दवा निरीक्षक अनीता भारती मेडिकलों पर चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से नशा बेचने वाले हैं मेडिकल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उनको जेल का रास्ता दिखा रही है।आज जिला दवा निरीक्षक ने सिडकुल थाना क्षेत्र के एक दवा कारोबारी के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं वह इंजेक्शन बरामद किया है अब आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

IMG 20221208 WA0000

आपको बता दें कि सुलगा स्मैक गांजा अफीम तो हरिद्वार में पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से बिकते ही हैं लेकिन अब दवा विक्रेता भी नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के खुलेआम बेच रहे हैं जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती को शिकायत मिली थी कि सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में स्थित पाल मेडिकल का संचालक नशीली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच रहा है इस सूचना के आधार पर जिला दवाई निरीक्षक ने सिडकुल थाना पुलिस, विजिलेंस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम के साथ दवा विक्रेता के घर पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं घर से बरामद हुई ।अब दवा निरीक्षक इस मामले में दवा कारोबारी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराने जा रही हैं।

क्या कहती हैं दवा निरीक्षक: जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि सिडकुल स्थित रावली महदूद में पाल मेडिकल स्टोर पर पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर कई बार निरीक्षण किया गया लेकिन वहां दुकान पर कुछ भी गड़बड़ी नहीं मिली हाल ही में दोबारा लोगों ने बताया कि वह सभी प्रतिबंधित नशीली दवाएं दुकान पर नहीं बल्कि घर से सप्लाई करता है जिसके बाद गुरुवार दोपहर बाद सिडकुल पुलिस विजिलेंस और नारकोटिक्स विभाग की टीम के साथ उसके घर पर छापेमारी की गई। जहां से कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं अब इसमें सीजर मेमो तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है पकड़ी गई सभी दवाएं नारकोटिक्स दवाएं हैं जो अलग-अलग तरह की बीमारियों में डॉक्टर के पर्चे पर ही बेची जा सकती हैं बड़ी बात यह है कि इन दवाओं को मेडिकल स्टोर पर ही रखा जाना था लेकिन दवा संचालक इन दवाओं को गैरकानूनी तरीके से घर में रखकर बेच रहा था। दवा विक्रेता के पास घर से दवा बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। इन सभी दवाओं को सील कर ने के बाद पुलिस भी इस बात की पड़ताल करेगी कि आखिर यह दवाई कौन और कहां से लाकर सप्लाई कर रहा था।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया।

इस दौरान उनके साथ टीम में उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी एफडीए विजिलेंस, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह सिडकुल थाना , नारकोटिक्स टीम से देशराज सिंह , रिवाज अली, कॉन्स्टेबल गोपीचंद सहित सुनील सैनी शामिल रहे हैं।

1 thought on “दवा निरीक्षक अनिता भारती ने मेडिकल संचालक के मकान से बरामद किया नशीली दवाओं का जखीरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *