
हरिद्वार – सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका से नाराज होकर उसे सरिए से पीट-पीटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया गंभीर हालत में महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है जहां उसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है वारदात को अंजाम देकर प्रेमी मौके से फरार हो गया।
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे 108 सेवा पर मृदुल कुमार नामक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि मैंने अपनी प्रेमिका को मार दिया है और यह गंभीर हालत में रविदास मंदिर के पास हेतमपुर में पड़ी हुई है जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई इस सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने 108 द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय भिजवाया अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि महिला के सर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया है महिला की पहचान रेनू मिश्रा पत्नी राजीव मिश्रा निवासी रोशनाबाद के रूप में हुई है उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उसके अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को भी सूचित कर दिया है फिलहाल चिकित्सक उसे उपचार दे रहे हैं उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अब हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है। थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रेणु और मृदुल के बीच पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था रेणु शादीशुदा थी जबकि मृदुल कुंवारा बताया जा रहा है किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच में शनिवार की शाम कहा सुनी हुई जिसके बाद मृदुल ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से उसके सर पर कई वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है वारदात को अंजाम देकर मृदुल ने 108 पर भी खुद ही वारदात की जानकारी दी लेकिन फोन करने के बाद मृदुल मौके से फरार हो गया एक टीम को मूल मृदुल की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया है।