
हरिद्वार – हरिद्वार में वाहन चोरों ने पिछले लंबे समय से आतंक मचाया हुआ है अब तक पुलिस द्वारा पकड़े गए अधिकतर वाहन चोरों से पूछताछ में एक ही बात सामने आ रही है की चोरी की वारदात सिर्फ यह लोग नशे की लत को पूरा करने के लिए किया करते थे रानीपुर पुलिस ने ऐसे ही दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर न केवल रानीपुर बल्कि कई अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद की हैं।
जितनी तत्परता से हरिद्वार पुलिस आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर रही है उससे अधिक तत्परता से वाहन चोर लगातार वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनकी निशानदेही पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद की हैं नशे की लत के साथ जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे लेकिन बड़ी बात यह है कि पुलिस यह बताने में नाकाम रही कि इन्होंने चुराकर बाइकों को किस स्थान पर रखा था।
क्या कहती हैं एस पी क्राइम: एसपी क्राइम रेखा यादव ने कोतवाली रानीपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा वर अगेंस्ट क्राइम और जीरो टोलरेंस अगेंस्ट क्राइम क्रिमिनल एंड एंटी सोशल एलिमेंट्स के तहत समय-समय पर घटनाओं के अनावरण और उन्हें रोकने के प्रयास संबंधी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में 17 नवंबर को वादी अकरम द्वारा कोतवाली रानीपुरा कर पीट बाजार से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी इस घटना के अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया इन टीमों ने पुराने चोरों को भी बुलाकर उनसे गहनता से पूछताछ की इसी दौरान एक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि रेगुलेटर पुल सलेमपुर पर दो संदिग्ध घूम रहे हैं उन लोगों के पास जो वाहन है उस पर नंबर प्लेट नहीं है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर जब उन्हें पकड़ा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास जो वाहन है वह चोरी का है और वह पीर बाजार से चुराया गया था जब उन लोगों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 9 अन्य वाहन भी बरामद कर आए जिन्हें उन्होंने एकांत स्थान में छुपा कर रखा हुआ था जिन्हें अब बरामद कर लिया गया है पकड़े गए दोनों आरोपी लक्सर के रहने वाले हैं और कुछ माह पहले ही सिडकुल में आए थे लेकिन यहां नौकरी आदि न मिलने के कारण वह वाहन चोरी के धंधे में लग गए इन चोरों द्वारा एक बाइक रानीपुर दो लक्सर टो बहादराबाद दो ज्वालापुर तीन बालवाली तिराहे से चुराई गई थी पकड़े गए वाहन चोरों के नाम सौरव गुर्जर और सलमान निवासी लक्सर हैं।
दवा निरीक्षक अनिता भारती ने मेडिकल संचालक के मकान से बरामद किया नशीली दवाओं का जखीरा https://networkbharat.co.in/?p=276
2 thoughts on “रेखा यादव ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर किया बाइक चोरी का खुलासा”