हरिद्वार सिडकुल प्रशासन के सामने ग्रीन बेल्ट से कब्जा हटवाना बना चुनौती कार्रवाई के नाम पर मुस्कुराते नजर आए रीजनल मैनेजर manoj kashyap December 27, 2022 हरिद्वार – उत्तराखंड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन हरिद्वार के द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में बीते दिनों सिडकुल प्रशासन के द्वारा भी सिडकुल क्षेत्र से जेसीबी की मदद से अतिक्रमणकारियों की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था । सिडकुल के द्वारा जिन लोगों की दुकानों को तोड़ा गया था उन दुकानदारों ने सिडकुल प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि सिडकुल के द्वारा हम छोटे दुकानदारों के ऊपर तो कार्रवाई की जा रही है लेकिन जो बड़े-बड़े उद्योगपति सिडकुल की जमीन में ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किए हुए हैं सिडकुल प्रशासन ने आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। सिडकुल की दर्जनों कंपनी के द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अस्थाई पार्किंग बना कर कब्जा किया हुआ है लेकिन आज तक सिडकुल प्रशासन के द्वारा इन उद्योगपतियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रीजनल मैनेजर गिरधर रावत को जब मीडिया टीम के द्वारा कॉल किया जाता है तो कभी भी उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है जब यह प्रशन गिरदावर रावत से पूछा गया तो वह कैमरे के सामने चुप्पी साधते हुए नजर आए और कैमरा नीचे गिरा दिया। सिडकुल रीजनल मैनेजर गिरधर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सिडकुल की जिन कंपनियों के द्वारा ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया गया है उनको नोटिस दे दिए हैं लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जब रीजनल मैनेजर से सिडकुल ग्रीन बेल्ट से कब्जा हटाने को लेकर पूछा गया तो वह मुस्कुराते हुए नजर आए और अब से पहले भी सिडकुल प्रशासन के द्वारा कंपनियों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इससे पहले भी जब कार्रवाई को लेकर गीता रावत से बातचीत की गई तो वह बातचीत के दौरान कहा चुके हैं कि सिडकुल के बड़े उद्योगपतियों के सामने वह मजबूर है जिस कारण आज तक उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर पाए हैं अब देखने वाली बात तो यह होगी कि सिडकुल प्रशासन के द्वारा जो नोटिस कंपनियों को दिया गया है उस पर क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी ? कैलाशानंद गिरी महाराज की हत्या की साजिश का होगा जल्द ही पर्दाफाश आरोपी को हरिद्वार लाएगी प्रयागराज पुलिस।। Tags: Hardware Sidcul डीएम हरिद्वार सिडकुल प्रशासन Continue Reading Previous Previous post: कैलाशानंद गिरी महाराज की हत्या की साजिश का होगा जल्द ही पर्दाफाश आरोपी को हरिद्वार लाएगी प्रयागराज पुलिस।।Next Next post: पौड़ी जनपद के बेसहारा छात्रों को मिलेगा आश्रयः डॉ0 धन सिंह रावत 1 thought on “सिडकुल प्रशासन के सामने ग्रीन बेल्ट से कब्जा हटवाना बना चुनौती कार्रवाई के नाम पर मुस्कुराते नजर आए रीजनल मैनेजर” Very good work Reply Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ Related News उत्तराखंड हरिद्वार ग्रामोत्थान परियोजना से मिली उड़ान, ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ बना लखपति July 18, 2025 उत्तराखंड हरिद्वार श्रद्धा का सैलाब: अब तक 1 करोड़ 57 लाख कांवड़िये पहुंचे हरिद्वार July 18, 2025
Very good work