July 18, 2025
IMG-20221211-WA0033

हरिद्वार – जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देशो में अवैध खनन, भण्डारण व परिवहन पर लगातार खनन व राजस्व विभाग की कार्यवाही की जा रही है। आज जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ कटारपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैक्टर सामने से आता दिखा जिसमें वाहन को टीम द्वारा चेक किया गया, जिसमें ग्रीट भरी हुयी थी, वाहन चालक से ई रव्वना ओर भरे उपखनिज सम्बंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को बोला गया परन्तु वाहन चालक न ई रवन्ना प्रस्तुत नही कर पाया और उपखनिज को मंदिर निर्माण हेतु बोलकर गुमराह करने लगा परन्तु खान अधिकारी द्वारा उसकी एक न मानकर वाहन को मोड़कर पी0आर0डी0 स्टाफ को निर्देश दिए कि ट्रैक्टर को कटारपुर स्टोन क्रेशर में पहुंचाए।ट्रैक्टर अवैध ग्रिट सहित सीज कर श्री साई स्टोन क्रेशर, कटारपुर के मुंशी को सुपुर्द किया गया है।

IMG 20221211 WA0032

जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की ग्राम कटारपुर में स्थित 02 स्टोन क्रेशर में रात को बुगियो के माध्यम से अवैध उपखनिज क्रय की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके औचक निरीक्षण हेतु खान अधिकारी व नायब तहसीलदार फेरुपुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग व खनन विभाग की टीम द्वारा कटारपुर में स्थित शिव शक्ति स्टोन क्रेशर की जांच की गयी। स्टोन क्रेशर के ई रवन्ना पोर्टल व मौके पर जमा उपखनिज में कोई भिन्नता नही पायी गयी परन्तु मौके पर स्टोन क्रेशर के गेट के अंदर दांयी ओर एक गड्ढा दिखाई दिया जो अवैध रूप से पाया गया जिसकी पैमाइश की गयी है, जिसमे 960 घन मी0 उपखनिज उठाया गया है। उक्त गड्ढा अवैध होने के कारण स्टोन क्रेशर की ई रवन्ना पोर्टल आई0डी0 तत्काल बन्द कर स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया गया है मौके पर स्थित स्टोन क्रेशर मुंशी को हिदायत दी गयी है अग्रिम आदेशो पर प्लांट में सभी कार्य स्थगित रखें।
उक्त के उपरांत राजस्व व खनन की टीम निकट स्थित श्री साईं स्टोन क्रेशर, कटारपुर में गयी जिसमे रात को बग्गियों से उपखनिज क्रय की शिकायत थी। टीम से स्टोन क्रेशर प्लांट की पैमाइश करायी गयी जिसमें पाया गया कि स्टोन क्रेशर प्लांट में ई रवन्ना पोर्टल से 368 घन मी0 उपखनिज अधिक जमा किया गया है, जिससे पुष्टि हुई कि स्टोन क्रेशर स्वामी द्वारा अवैध उपखनिज क्रय किया जा रहा है। पैमाइश में अधिक उपखनिज पाये जाने पर स्टोन क्रेशर की तत्काल ई रवन्ना आई0डी0 बन्द कर स्टोन क्रेशर को सीज किया गया है। मौके पर स्टोन क्रेशर के मुंशी को हिदायत दी गयी है कि अग्रिम आदेशो तक प्लांट में कोई कार्य न करें।
खनन विभाग व राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हडकम्प मच गया और दिनभर चर्चा का विषय बन गया। खान अधिकारी का कहना है कि जनपद में अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही गतिमान है। पूर्व में भी स्टोन क्रेशर स्वामियों को हिदायत दी गयी थी कि कोई भी बग्गियों से माध्यम से अवैध उपखनिज क्रय न करें अन्यथा कार्यवाही होगी, उसी के क्रम में आज की कार्यवाही की गयी है। अन्य स्टोन क्रेशर स्वामियों को भी सन्देश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि अवैध कार्यो में लिप्त न हो अन्यथा कार्यवाही होगी। अवैध खनन की आज की इस कार्यवाही में खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार फेरुपुर रमेश चन्द्र, कानूनगो फेरुपुर सुरेंद्र सिंह, खनिज मोहर्रिर, खनन विभाग माधो सिंह व खनन व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेखा यादव ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर किया बाइक चोरी का खुलासा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *