
ये हुई गिरफ्तारी:
पुलिस ने रविंद्र और राखी के पड़ोस में रहने वाली सुषमा पत्नी वीरेंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रूबी पत्नी अमित निवासी सीतापुर और सुषमा की समधन अनीता पत्नी सोम प्रकाश, उसकी मुंह बोली बेटी किरन, आशा पत्नी मनोज निवासीगण क़ड़च्छ व संजय पुत्र अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बच्चा सकुशल बरामद किया गया है। उनके बीच ढाई लाख रुपए में बच्चा लेने की डील हुई थी और 50 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। किरण, सुषमा और अनीता ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया था और आशा व रूबी के माध्यम से संजय को सौंपा गया था।
ऐसे बनाई गई थी अपहरण की योजना
अपर रोड पर कपड़े की दुकान चलाने वाला संजय बे औलाद है और उसने अपनी परिचित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रूबी से बच्चा दिलाने के लिए कहा था। रूबी ने अपनी जानकार आशा से इस बारे में बात की। जिसके बाद सुषमा ने अपनी समधन अनीता व उसकी मुंह बोली बेटी किरन के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले रविंद्र और राखी के मासूम बेटे शिवांग का अपहरण करने का ताना-बाना बुना। चूंकि रविंद्र का घर किरन के घर से बिलकुल सटा हुआ था इसलिए मौका लगते ही वह बच्चे को उठा कर लाई और सुषमा को सौंप दिया। सुषमा बच्चे को लेकर जटवाड़ा पुल पहुंची और किरन की मां बोली मां अनीता को सौंप दिया। इसके बाद दोनों ने रूबी और आशा को बताया कि काम हो गया है आप ग्राहक को बुला लीजिए। बाद में भादरा बाद क्षेत्र के बढेडी राजपूतान स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उनकी मुलाकात संजय से हुई और बच्चा उसे सौंप कर 50 हजार रुपए ले ले गए। बाकी दो लाख रुपए संजय ने रूबी भाषा को बाद में देने का वादा किया। इसके बाद संजय बच्चे को लेकर हरिपुर कला एक गेस्ट हाउस में ले गया।
प्रेमी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका से नाराज होकर लोहे की रॉड से की हमला -देखे पूरी ख़बर
क्या कहती है बच्चे की मां: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे के बरामद होने के बाद बच्चे की मां राखी का कहना है कि पुलिस ने एक बहुत अच्छा काम किया इसके लिए वह उनका धन्यवाद करती है इनका कहना है कि अपहरण की वारदात को जिन लोगों ने अंजाम दिया है उन लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि कोई दूसरा इस तरह की वारदात करने की कभी सोच भी ना सके। इन लोगों ने कम जीने के रास्ते बच्चे को छत पर ले गए और वहां से अपनी छत पर बच्चा ट्रांसफर कर दिया बच्चे के सकुशल मिलने पर अब सुकून की सांस आई है।
1 thought on “हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पत्रकार की मदद से 8 माह के मासूम की सकुशल किया बरामद”