July 18, 2025
IMG-20221211-WA0055

हरिद्वार – कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से शनिवार सुबह घर से चोरी किए गए 8 माह के मासूम बच्चे को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक पत्रकार की मदद से बरामद कर लिया पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं इन्होंने बच्चे को ढाई लाख रुपए में बेचा था पेशगी के तौर पर ₹50000 भी दिए गए थे अब पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य घटनाओं के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।बता दें की ज्वालापुर क्षेत्र के व्यस्ततम मोहल्ला कडच्छ में रहने वाला एक 8 माह का मासूम घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसके बाद न केवल परिवार वालों बल्कि पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया इस बच्चे को ढूंढने के लिए स्वयं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह पूरी टीम के साथ लगे हुए थे ज्वालापुर क्षेत्र के व्यस्ततम मुहोल्ले कड़च्छ में रहने वाले रविंद्र कुमार का 8 माह का बेटा घर में सो रहा था जहा से वह गायब हो गया था इस बच्चे की तलाश में एसएसपी ने पूरे जिले की पुलिस को लगाया हुआ था रविवार दोपहर एसएसपी को पत्रकार नरेश तोमर ने सूचना दी कि उनको एक महिला का फोन आया है जो बच्चे के बारे में जानकारी देना चाहती है उसने एसएसपी को यह भी बताया कि बच्चा उस महिला के पास ही है जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी को पुलिस फोर्स के साथ भारत माता मंदिर के पास स्थित एक चाय की दुकान पर भेजा गया जहां से पुलिस ने न केवल बच्चा बरामद किया बल्कि 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि अपहरण की घटना में मां बेटी सहित कुल 6 जनों को गिरफ्तार किया गया है बच्चे को ढाई लाख रुपए में बेचा जा रहा था और एडवांस के तौर पर ₹50000 भी ले लिए गए थे बच्चा खरीदने वाले हरिद्वार के व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने पुलिस कप्तान अजय सिंह के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पर इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी के साथ तीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की साथ ही बच्चे को ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार नरेश तोमर को भी सम्मानित करने की बात कही।

IMG 20221211 WA0056

डी आई जी करण सिंह नगण्याल ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और संदिग्ध नंबरों की जांच करने के बाद कई पुलिस टीमों को लगाया गया पुलिस सारा काम छोड़ कर इस बच्चे को ही दिखावा करने में लगी हुई थी कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज और एसएसपी ने इस बच्चे को ढूंढने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी पुलिस ने इस बच्चा चोरी मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है अब इन लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने पूर्व में भी किसी ऐसी चोरी की घटना को अंजाम तो नहीं दिया इस बच्चे को ढाई लाख रुपए में बेचने का सौदा तय हुआ था जिसमें से ₹50000 पेशगी के तौर पर दे भी दिए गए थे इस अपराध को अंजाम देने के लिए कुछ महिलाओं का भी सहारा लिया गया था जीने सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बच्चे को ढूंढो आने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार को न केवल हृदय से बधाई दी बल्कि किसी राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित करने की भी बात कही। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹50000 की भी बरामद की हो गई है अभी भी पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है।

ये हुई गिरफ्तारी:
पुलिस ने रविंद्र और राखी के पड़ोस में रहने वाली सुषमा पत्नी वीरेंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रूबी पत्नी अमित निवासी सीतापुर और सुषमा की समधन अनीता पत्नी सोम प्रकाश, उसकी मुंह बोली बेटी किरन, आशा पत्नी मनोज निवासीगण क़ड़च्छ व संजय पुत्र अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बच्चा सकुशल बरामद किया गया है। उनके बीच ढाई लाख रुपए में बच्चा लेने की डील हुई थी और 50 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। किरण, सुषमा और अनीता ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया था और आशा व रूबी के माध्यम से संजय को सौंपा गया था।

ऐसे बनाई गई थी अपहरण की योजना

अपर रोड पर कपड़े की दुकान चलाने वाला संजय बे औलाद है और उसने अपनी परिचित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रूबी से बच्चा दिलाने के लिए कहा था। रूबी ने अपनी जानकार आशा से इस बारे में बात की। जिसके बाद सुषमा ने अपनी समधन अनीता व उसकी मुंह बोली बेटी किरन के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले रविंद्र और राखी के मासूम बेटे शिवांग का अपहरण करने का ताना-बाना बुना। चूंकि रविंद्र का घर किरन के घर से बिलकुल सटा हुआ था इसलिए मौका लगते ही वह बच्चे को उठा कर लाई और सुषमा को सौंप दिया। सुषमा बच्चे को लेकर जटवाड़ा पुल पहुंची और किरन की मां बोली मां अनीता को सौंप दिया। इसके बाद दोनों ने रूबी और आशा को बताया कि काम हो गया है आप ग्राहक को बुला लीजिए। बाद में भादरा बाद क्षेत्र के बढेडी राजपूतान स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उनकी मुलाकात संजय से हुई और बच्चा उसे सौंप कर 50 हजार रुपए ले ले गए। बाकी दो लाख रुपए संजय ने रूबी भाषा को बाद में देने का वादा किया। इसके बाद संजय बच्चे को लेकर हरिपुर कला एक गेस्ट हाउस में ले गया।

प्रेमी ने अपनी विवाहिता प्रेमिका से नाराज होकर लोहे की रॉड से की हमला -देखे पूरी ख़बर

क्या कहती है बच्चे की मां: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे के बरामद होने के बाद बच्चे की मां राखी का कहना है कि पुलिस ने एक बहुत अच्छा काम किया इसके लिए वह उनका धन्यवाद करती है इनका कहना है कि अपहरण की वारदात को जिन लोगों ने अंजाम दिया है उन लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि कोई दूसरा इस तरह की वारदात करने की कभी सोच भी ना सके। इन लोगों ने कम जीने के रास्ते बच्चे को छत पर ले गए और वहां से अपनी छत पर बच्चा ट्रांसफर कर दिया बच्चे के सकुशल मिलने पर अब सुकून की सांस आई है।

FB IMG 1670770183824

क्या कहते हैं मददगार पत्रकार: नरेश तोमर का कहना है कि उनके पास किसी महिला का फोन आया और उसने बताया कि वह एक बच्चे को उन्हें सौंपना चाहती है लेकिन उसने शर्त रखी किस मामले में उसका नाम ना आए जैसे ही हमें पता चला तो हम बताए गए स्थान पर भारत माता मंदिर पहुंचे जहां से इसकी सूचना एसएसपी अजय सिंह को दी गई हमने एसएसपी को वह नंबर भी बताया जिस नंबर से हमारे पास फोन आया था वह महिला पास में खड़ी है कि रिक्शा में बैठी थी और उसने बच्चा हमें सौंप दिया जिसके बाद हमने दोबारा एसएसपी को बताया कि हमने बच्चा बरामद कर लिया है पुलिस टीम के आने तक हमने उस महिला को चाय की दुकान पर ले जाकर बातों में उलझा रखा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ बच्चा भी अपने कब्जे में ले लिया उन्होंने कहा कि हर आदमी का यह कर्तव्य होता है कि वह हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं।

1 thought on “हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पत्रकार की मदद से 8 माह के मासूम की सकुशल किया बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *