
गढ़वाल भ्रमण जाने से पहले कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह बुधवार से रविवार तक पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बेस अस्पताल श्रीनगर में 350 किलोलीटर क्षमता के जलाशय एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे तथा वैलकण्डी (देहलचौरी) स्थित एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं के मरम्मत कार्यों एवं ग्राम डुंगरीपंत के सामान्य एवं अनुसूचित जाति के दो पंचायत भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसे अतिरिक्त गहड़ गांव से नारायणखिल गांव तक के सड़क निर्माण के विस्तारीकरण का शिलान्यास व वार्ड बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार गुरूवार को पौड़ी चुंगी (बुधाणी मार्ग) से डाक बंगले तक सीसी मार्ग एवं इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत चढ़ीगांव में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की चाहरदीवारी, पेयजल योजना तथा सड़क का लोकार्पण करेंगे, साथ ही डायट चढ़ीगांव की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चढ़ीगांव तथा ग्राम पंचायत चमराड़ा में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण कर श्रीनगर गढ़वाल में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
श्रीनगर विधानसभा के हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजलः डॉ0 धन सिंह रावत