July 20, 2025
IMG-20230121-WA0005

हरिद्वार। उत्तराखंड में उद्यमियों के प्रमुख संगठन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक देहरादून स्थित एक होटल में संपन्न हुई जिसमें उद्योगपतियों और उद्यमों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सरकार से उद्यमियों को अधिक से अधिक राहत देने, बिजली, कर की समस्याओं को दूर कराने तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को आसानी से सुलभ कराने के लिए आग्रह किया गया। जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें समस्याएं अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी रामजी सुनेजा, महासचिव दिनेश गोयल तथा देहरादून के नवीन गुप्ता सहित अन्य प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अभी तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर उद्योगपतियों के हित में किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई ।
सभी ने उत्तराखंड में उद्योगपतियों के सामने आ रही समस्याओं को अपने अपने स्तर से उठाते हुए सरकार से इस बारे में प्रभावी कदम उठाने की अपील की । युवा उद्यमियों को आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित भी किया गया । इस दौरान एसोसिएशन के देहरादून चैप्टर का गठन किया गया जिसमें युवा उद्योगपति तरुण गोयल अध्यक्ष और विकास कुमार को सचिव चुना गया। समारोह में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सलाहकार संदीप बिश्नोई, हर्षित गुप्ता, सिद्धार्थ खंडेलवाल, निशांत जैन, तरुण गोयल, राघव दुग्गल, अक्षय गांधी, पुनीत वाधवा, सक्षम हवेलिया और अर्चित डाबर, पार्थ लोहिया, अंशुल अरोड़ा, विकास कुमार, रचित गुप्ता, शोभित गोयल, अमित राठौर सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यालय प्रभारी सुश्री अंशिका पुरी और सौरभ पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *