July 20, 2025

 

रिद्वार -सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत ने लोहड़ी के मौके पर पद की गरिमा तार-तार कर कर दिया था। दीप गंगा सोसायटी में गिरधर रावत ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा था।इस मामले में अब मंत्री गणेश जोशी ने सिडकुल के एमडी रोहित मीना से बातकर रीजनल मैनेजर गिरधर रावत सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।वहीं, मामला बढ़ता देख सिडकुल के मैनेजर ने माफीनामा भी लिखकर दिया था।लेकिन जैसे ही मामला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने आया उन्होंने गिरधर रावत को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है, जिसके बाद मैंने सिडकुल के एमडी रोहित मीना से बात की है और रीजनल मैनेजर गिरिधर रावत को उनकी गलती की सजा देने के लिए कहा है।गणेश जोशी ने कहा कि मुझे यह भी पता लगा है कि उन्होंने पहले ही अपना माफीनामा इस प्रकरण में दिया हुआ है।लेकिन बावजूद उसके मैंने सिडकुल के एमडी को कार्रवाई करने के लिए कहा है।

IMG 20230117 WA0015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *