July 20, 2025

हरिद्वार – रूड़की के रामनगर में सलेमपुर के पूर्व प्रधान कुँवरपाल व सलेमपुर निवासी ग्रामीण ने पत्रकार वार्ता कर शिक्षक पति-पत्नी पर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहा लगाई है। आपको बता दें कि सलेमपुर राजपूतान निवासी एक ग्रामीण को आरटी आई के माध्यम से सूचना माँगना महंगा पड़ गया। रामनगर में पत्रकार वार्ता कर पूर्व प्रधान कुँवरपाल और ग्रामीण अमित ने बताया कि बबीता धीमान नामक महिला धर्मपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है और उनके पति उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के फतेहपुर में शिक्षक के पद पर तैनात है। अमित ने आरोप लगाया कि दोनों पति पत्नी ने शिक्षक के पद पर तैनात होते हुए अपना मकान होते हुए भी सिचाई विभाग का मकान अपने नाम आवंटित करवा लिया।

IMG 20230104 WA0002

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी बात यह है कि इस मकान के लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के पर्यटन व सिचाई विभाग मंत्री सतपाल महाराज के नाम के सरकारी चिट्ठी भी सिचाई विभाग में जमा करा रखी है जो उन्हें
सूचना के अधिकार में प्राप्त हुई है जिसके बाद दोनों ने षडयंत्र रच कर उनके गाँव के एक लड़के के साथ साजिश कर उन्हें फंसाने का काम किया। वही सलेमपुर राजपूतान ग्राम के पूर्व प्रधान
कुँवरपाल ने कहा कि दोनों पति पत्नी ने साजिश के तहत पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है। उन्होंने माँग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की जाए और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *