July 20, 2025
IMG-20230125-WA0000

हरिद्वार – बुधवार को रिलीज होने जा रही पठान मूवी के सिनेमा हॉल के परदे पर आने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल पहुंच फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग की हंगामे की सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने 1 दर्जन से अधिक हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिन का शांति भंग में चालान किया गया है।
आपको बता दें कि पठान मूवी सिनेमा हॉल में आने से पहले ही विवादों में चल रही है जगह-जगह इस मूवी की रिलीज को लेकर हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं हरिद्वार में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह रिलीज से पहले पेंटागन मॉल पहुंच विरोध प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस फिल्म के डायलॉग से उन्हें आपत्ति है लिहाजा पुलिस प्रशासन को इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगानी चाहिए लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने पेंटागन मॉल के बाहर मोर्चा संभाल लिया विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की अगुवाई में आए करीब 1 दर्जन से अधिक हिंदूवादी नेताओं को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया और गाड़ी में भरकर पुलिस लाइन ले गए जहां इन सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि यदि किसी तरह की कोई बदसलूकी हिंदूवादी संगठनों द्वारा की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस की शक्ति के आगे नेताओं की एक न चली।

क्या कहते हैं नेता: प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि पठान मूवी के विरोध में हमने पेंटागन मॉल पर अपना धरना प्रदर्शन किया था लेकिन हमारे धरने प्रदर्शन में पुलिस ने हमारा सहयोग नहीं किया हम शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमारे 10 से 15 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने ना तो हमें हॉल के अंदर जाने दिया और ना ही मौके पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने दिया हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रोशनाबाद ले आया गया है हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि पठान मूवी हरिद्वार में रिलीज ना हो।

बीते सप्ताह हुई महिला की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी प्रेमी को सहारनपुर से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *