July 18, 2025

 

जयपुर- जसपुर पुलिस ने लाखों की कीमत के लीशे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता धर्मपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान लगी।आपको बता दें कि धर्मपुर बॉर्डर पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक वाहन संख्या UK04 TA-3829 जसपुर की तरफ जा रहा था कि पुलिस ने उसे रोक कर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 142 कनस्तर लीशा बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने मौके से ट्रक में मौजूद वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया आरोपी यह लीसा ऋषिकेश से रुद्रपुर लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि 142 कनस्तर लीसे की कीमत लाखो में आंकी गयी है वंही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते बताया कि धर्मपुर बार्डर रात्रि चेकिंग के दौरान सूचना मिली एक ट्रक में अवैध लिसा लाया जा रहा है जिसमे ट्रक को पकड़ लिया गया है और ट्रक में दो लोग सवार थे जिसमें से एक फरार हो गया जबकि एक को पकड़ लिया गया लागभग 2000 लीटर लिसा बरामद किया गया है जो इसे ऋषिकेश से लाकर रुद्रपुर बेचने जा रहे थे वंही अवैध लिसे के साथ ट्रक को सीज किया गया है और वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ओर फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।

IMG 20230113 WA0002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *