July 20, 2025
IMG-20230124-WA0002

आज भाजपा नेता संजीव चौधरी ने अपने टिहरी विस्थपित मे अपने कार्यालय पर पंचायत लगा कर जन समस्याए सुनी व कुछ को हल किया बाक़ी सभी को मुख्यमंत्री के सामने रखने का बात कही,सुभाष नगर व टिहरी विस्थपित में एक एक पानी की टंकी,पूरे नगर पालिका एरिया में सीवरेज डलवाने,कुछ सड़के व नलियाँ व स्ट्रीट लाइट आदि की माँग विधायक आदेश चौहान के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समक्ष रखी जाएगी 

 

जनसमस्या सुनते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा भाजपा सरकार मे ही हिंदू सुरक्षित रह पता है आज देश में जीन राज्यो मे भाजपा की सरकार है वहाँ कही भी दंगे या हिंदू विरोधी गतिविधि नहीं हो रही है जबकि कांग्रेस की सरकारोंल ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया था तुष्टिकरण की नीति के चलते हिंदुओं का शोषण किया जाता रहा अब जा कर हिंदू समाज खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है चौधरी ने कहा की उत्तराखंड में भी राज्य सरकार आम जनमानस की सरकार बन गई है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन रात मेहनत करते हुए प्रदेश को उन्नति व विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा रहे है भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट के रूप मे प्रदेश के अनेक अपराधी आज जेल मे है और अपराधियों में भय का माहोल बना हुआ है देवभूमि मे अपराध व अपराधी की अब कोई जगह नहीं है चौधरी ने कहा की राज्य के किसान व्यापारी मज़दूर व गरीब के लिए अनेक कल्याण की योजनाए आज आम जनमानस का जीवन बेहतर बनाने मे एक मिल का पत्थर साबित हो रहा है प्रदेश मे चहमुखी विकास की अनेक योजनाए चल रही है जिससे राज्य देश मे अपनी एक अलग जगह बना रहा है चौधरी ने कहा की भाजपा देश को सही दिशा व दशा मे ले जा सकती है

IMG 20230124 WA0001

युवा नेता अजीत सिरोही व संजीव कुमार ने कहा की आज सभी जगह विकास की गंगा बह रही है कुछ काम जो अभी बचे हुए है उनको भी जल्दी ही पूरा कराया जाएगा चौधरी ने कहा की भाजपा हर वर्ग के व्यक्ति की पार्टी है और बिना भेद भाव के काम करती है जबकि अन्य दलो की सरकार एक वर्ग को ख़ुश करने के लिए हिंदुओं का अपमान करती आइ है

 

इस अवसर पर पुष्पेंद्र गुप्ता,आशीष पवाँर,विजय धिमान,विपिन राणा,सन्नी,आकाश सेनी,भारत राव,रिंकी,बिजेंद्र,पंकज,अनिल तेश्वर,सुनील काँगड़ा,सुनील तेश्वर,राहुल,रोहित कुमार,संदीपपाल व विमल पाल आदि अनेक कार्यकर्ता व नागरिकको ने अपनी समस्या रखी व उनका समाधान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *