July 18, 2025
IMG-20230114-WA0072

हरिद्वार – कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले इस दौरान एक पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने इलाके में स्थित कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की मौके पर एकत्र हुए क्षेत्र के लोगों ने हमलावरों में से कुछ लड़कों को पकड़ कर जमकर पीट दिया झगड़े की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। हालांकि कोई भी आरोपी होगी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला पांवधोई के रहने वाले एक युवक पर वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने एक लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मोहल्ला पांवधोई पहुंच गए लाठी-डंडों से लैस इन लड़कों ने मोहल्ले में स्थित कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की इस दौरान बताया जा रहा है कि रास्ते से गुजर रहे लड़कों के साथ भी इन लोगों ने मारपीट कर दी। जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया मोहल्ले में हुए इस तरह के हमले से मोहल्ले के लोग भी लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर आ गए इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर कर भाग खड़े हुए जबकि मोहल्ले वालों ने हमला करने आए लड़कों को दौड़ा दिया इस दौरान बताया जा रहा है कि 5 लड़कों को मोहल्ले वालों ने घेर लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी इस बात की सूचना जैसे ही कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को मिली तो कोतवाली इंचार्ज आरके सकलानी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद कई थानों की पुलिस भी क्षेत्र में पहुंच गई पुलिस के पहुंचते ही सभी हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन इस हमले की दहशत इतनी थी कि आसपास के बाजार भी देखते ही देखते बंद कर दिए गए भारी संख्या में पुलिस बल अब इलाके में तैनात किया गया है कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति है पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस झगड़े के असली कारण का भी पता लगाने में लग गई है।

ग्राम रावली महदूद के व्यस्ततम बाजार में बिजली के खंभे पर लगे कमर्शियल मीटर में आग लगने से मची अफरातफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *