July 18, 2025
IMG-20230111-WA0020

हरिद्वार –हरिद्वार में बीती देर रात ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ज्वालापुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 अभियान को गति देने के लिए जहां एक और पुलिस प्रशासन जद्दोजहद में लगा है वह ड्रग्स विभाग ने भी कमर कसी हुई है आपको बताते चलें कि बीती देर रात ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ज्वालापुर क्षेत्र सहित कई अन्य जगहों पर भी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि बीते दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों के दस्तावेज तथा फार्मासिस्ट के दस्तावेजों की जांच की गई थी जिसके एक रिपोर्ट बनाकर ड्रग्स विभाग को दी गई जहां-जहां मेडिकल स्टोर पर खामियां पाई गई उन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया हैं देर रात तक चली छापेमारी की इस कार्यवाही से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि कई मेडिकल स्टोर पर दवाओं के रखरखाव को लेकर खामियां पाई गई हैं जिन्हें हिदायत दी गई है साथ ही मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्थाओं को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि दोबारा अगर यह खामियां पाई गई तो नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

हरकी पौड़ी पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप घबराइए नहीं पुलिस ने की मॉकड्रिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *