July 20, 2025
IMG-20230124-WA0000

हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद स्थित द एंजेल्स एकेडमी स्कूल में परीक्षा पर चर्चा और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कई स्कूलों के छात्र छात्राएं भी मौजूद रही। डॉ निशंक ने चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया और संवाद के जरिए उनकी हौसला अफजाई भी की। सांसद निशंक ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता में हरिद्वार के 12 स्कूलों के करीब 700 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। वह सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। डोनेशन ने बताया कि आगामी 27 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे। छात्र छात्राओं को परीक्षा को लेकर बिलकुल भी तनाव नहीं लेना चाहिए बल्कि एक खेल की तरह महनत लगन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में भाग लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *