
बीती देर को देर शाम वायरलेस सेट के माध्यम से एक UK 07 नंबर की काली स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा जनपद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री लेकर आने की गुप्त सूचना प्रसारित की गई। स्कॉर्पियो का संभावित रूट रुड़की-हरिद्वार हाइवे होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बहादराबाद द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए फोर्स को आवश्यक अस्लाह, लाठी-डंडों, बॉडी प्रोटेक्टर आदि सुरक्षा उपकरण सहित थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दौरान चेकिंग गाड़ी का मॉडल और नम्बर वेरिफिकेशन करते हुए पुलिस टीम ने बहादराबाद टोल पर दोनो तरफ से घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध वाहन को रोका। फोर्स द्वारा तत्काल संदिग्ध वाहन को कवर करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए मजबुर करते हुए वाहन के दरवाजे में छिपाया हुआ टिफिन बरामद किया गया।
आगामी मकर संक्रांति स्नान पर्व एवं 26 जनवरी के दृष्टिगत *मॉक ड्रिल* की मॉनीटरिंग कर रहे एसएसपी श्री अजय सिंह ने रिएक्शन टाइम, घेराबंदी और सुरक्षा उपाय के साथ संदिग्ध को आत्मसमर्पण के लिए विवश करने पर फोर्स की पीठ थपथपाई। साथ ही श्री अजय सिंह द्वारा ऐसे मौके पर सुरक्षा उपकरण, अस्लाह एवं बैरिकेडिंग दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।
हरकी पौड़ी पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप घबराइए नहीं पुलिस ने की मॉकड्रिल
1 thought on “स्कॉर्पियो कार में बम की सूचना पर एलर्ट मोड पर आई हरिद्वार पुलिस मुस्तैदी के साथ बदमाशों को बहादराबाद टोल पर बम सहित धरा”