हरिद्वार – कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब चलाने वाले एक युवक का रहस्ययी परिस्थितियों में अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। अपहरण होने के बाद इससे पहले कि पुलिस या परिजन उसे ढूंढ पाते, युवक के मोबाइल से ही घर वालों के नंबर पर आई एक कॉल ने सबके होश उड़ा दिए। युवक को छोड़ने की एवज में 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। रकम न देने पर हत्या की धमकी भी दी गई। जिससे परिजनों और पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले की कमान संभालते हुए पुलिस और एसओजी टीमों को फिरौती मांगने वालों की तलाश में लगा दिया है। देर शाम खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद हो गया। जिससे कोहराम मचा हुआ है। हत्या के पीछे साथ काम करने वाले दो युवकों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा बहादराबाद निवासी प्रेम चन्द का बेटा कार्तिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की राम धाम कॉलोनी में पैथोलॉजी लैब चलाता है। गुरुवार को वह घर से लैब गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और जान पहचान में उसकी तलाश की, पर कोई पता नहीं चल पाया। रात भर न मिलने के बाद शुक्रवार सुबह परिजनों ने बहादराबाद थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही थी कि कार्तिक के मोबाइल नंबर से उसकी मां के फोन पर एक कॉल आई। जिसमें उसे छोड़ने की एवज में 70 लाख रुपये की मांग की गई है। जिससे हड़कंप मच गया। इस बीच मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जब खोजबीन की तो पुलिस के हाथ लापता कार्तिक के दो दोस्तों तक जा पहुंचे जिसके बाद उन्हीं की निशानदेही पर रानीपुर क्षेत्र के दादूपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से कार्तिक का शव बरामद हो गया। सूत्र बताते हैं कि युवक की लैब पर काम करने वाले दो युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया है, उसके लापता होने के बाद से वह खोजबीन में भी जुटे हुए थे। सूत्र यह भी बताते हैं कि पहले हत्या की गई और फिर फिरौती की मांग की गई। पुलिस शनिवार को पूरे मामले से पर्दा उठा लेगी।
क्या कहते हैं एस एस पी:
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि कार्तिक 22 वर्ष की गुमशुदगी का मामला सामने आया था कार्तिक की माता ने बहादराबाद थाने में सुबह करीब 10:30 बजे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गुमशुदा की तलाश कर ही रही थी कि तभी पता चलता है कि उसकी माता के फोन पर कार्तिक के फोन से फोन आया जिसमें कार्तिक को छोड़ने के एवज में ₹7000000 की फिरौती मांगी गई थी जिसके बाद पुलिस और एसओजी की कई टीमें बनाकर लगा दी गई थी शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शव मिला है शव की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कार्तिक का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था और फिरौती मांगने वालों द्वारा ही इसकी हत्या की गई इसमें कुछ संदिग्ध हाथ लगे हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है अभी घटना के पीछे के कारण को स्पष्ट करना थोड़ा मुश्किल है इतना तो साफ है कि इस घटना के पीछे कोई जान पहचान का ही शामिल है अब जांच के बाद ही यह साफ होगा कि यह अपहरण और हत्या फिरौती के लिए था या उसके पीछे कोई और कारण था जांच के बाद ही सारी स्थिति देर रात तक स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच चल रही है, बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
1 thought on “हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक का रहस्ययी परिस्थितियों में अपहरण के बाद की हत्या पुलिस जांच में जुटी”