
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से मूल रूप से कोलकाता के रहने वाला कार्तिक मंडल शिवलोक स्थित एक आवास में रहकर हरिद्वार में ही सब्जी बेचने का काम किया करता था बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी कोलकाता की ही रहने वाली 24 वर्षीय गांगुली मंडल से हुई थी शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच घर के बाहर ही जमकर कहासुनी हुई जिसके बाद गुस्से में गांगुली घर के अंदर चली गई और अंदर से कमरे का कुंडा लगा लिया जिसके बाद उसके पति कार्तिक ने शोर मचा दिया आसपास रहने वाले लोगों ने बमुश्किल कमरे का दरवाजा जब तक थोड़ा तब तक गांगुली फंदा लगाकर उस पर झूल गई थी लोगों ने तत्काल फंदे पर झूलती गांगुली को नीचे उतारा और 108 और कोतवाली रानीपुर पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 द्वारा महिला को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फांसी लगाने वाली महिला की अभी डेढ़ साल पहले ही कोलकाता में शादी हुई थी महिला कुछ माह की गर्भवती थी शुक्रवार शाम दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद महिला ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली महिला के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही महिला के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है अभी महिला का पति भी यह बताने की हालत में नहीं है कि महिला ने आखिरकार किस बात को लेकर फांसी लगाई।