July 20, 2025
IMG-20230220-WA0009

हरिद्वार- रुड़की में मेन बाजार स्थित एक पटाखों के गोदाम में भयंकर आग लग गई आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

वहीं आग लगने से चार लोगों की मौत भी हो गई है।

रुड़की मेन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला के समीप आलोक का पटाखों का गोदाम है। आज सुबह अचानक उस गोदाम में आग लग गई। आग लगने के धमाकों के बाद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड इसके साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और चार लोगों की इस घटना में झुलसने से मौत हो गयी है। आग में अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें बताया गया है कि 4 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल भिजवाया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि पटाखों के गोदाम में भयंकर आग लगी थी जिसमें 4 लोगों के झुलसने से मौत हो गई है पूरे घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20230220 WA0008

वहीं मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *