
हरिद्वार – नशा जो न कराए वह कम है, सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दामाद ने अपनी ही सास का गला दबाकर हत्या कर दी शराब के नशे में धुत दामाद की जब झांझ उतरी तो उसने खुद ही पुलिस और परिजनों को अपने द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया।
सिडकुल थाना क्षेत्र में जिस तेजी से औद्योगिक इकाइयां लगी है उसी तेजी से यहां पर बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या और इनके द्वारा किए जाने वाले अपराध भी बढ़ रहे हैं सोमवार सुबह सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेव पुरम कॉलोनी में हत्या की एक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हत्यारा भी और कोई नहीं बल्कि एक बुजुर्ग महिला का दामाद ही था सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेव पुरम कॉलोनी में बीते कुछ सालों से मूलते बिजनौर का रहने वाला सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ रह रहा था घर से कुछ दूरी पर उसकी सास भी एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रहती थी सास और दामाद के बीच पिछले कुछ समय से थोड़ी अनबन चल रही थी बताया जा रहा है कि रविवार रात सुरेंद्र ने जमकर शराब पी पूरी रात शराब पीने के बाद सोमवार सुबह मैं नशे में धुत होकर अपनी सास के घर पहुंचा दामाद के इरादों से अंजान सास ने दामाद के लिए घर का दरवाजा खोल दिया और उसे अंदर बुलाया बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरेंद्र ने अपनी सास 50 वर्षीय बसंती का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया ऐसा नहीं कि सांस की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया हो वह नशे में मौके पर ही बैठा रहा जब उसका थोड़ा नशा उतरा तो उसने इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों के साथ सिडकुल थाना पुलिस को भी दी हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया तत्काल मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी दामाद से हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह क्या वजह थी जिसके चलते एक दामाद ने अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया।