
हरिद्वार – हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात को उस समय दहशत फैल गई जब गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई हत्या और किसी ने नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग में अमरदीप के साझीदार और उसके दो बेटों ने की। बीच-बचाव करने आए अमरदीप के भाई और उसके एक दोस्त को भी आरोपियों ने गोली मारी है लेकिन दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच 3 में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है बवाल की आशंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स भी इलाके में तैनात की गई है।
आपको बता दें कि वकालत की पढ़ाई कर रहा अमरदीप चौधरी निवासी जगजीतपुर कनखल प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम किया करता था पिछले कुछ समय से उसने राजकुमार मालिक निवासी निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम साझेदारी में किया था बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पिछले कुछ दिनों से कुछ विवाद चल रहा था शनिवार देर रात राजकुमार ने मृतक अमरदीप चौधरी को पैसे देने के लिए अपने घर पर बुलाया अमरदीप अपने दोस्त सोनू राठी के साथ उसके घर पहुंचा इस दौरान अमरदीप राजकुमार, उसके लड़के हर्षदीप, मनदीप और दो अज्ञात लोगों के साथ अंदर कमरे में बात करने चला गया। बताया जा रहा की इस दौरान अंदर यह लोग शराब पीने लगे जबकि सोनू बाहर की तरफ कमरे में बैठा हुआ था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार अमरदीप से प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई गई रकम का कुछ हिस्सा मांग रहा था जबकि अमरदीप उसे ₹50000 देने की बात कर रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते राजकुमार ने अपने दोनों लड़कों के साथ मिलकर अमरदीप की कमर में गोली मार दी गोली की आवाज सुनते ही सोनू जैसे ही कमरे के भीतर आया तो उस पर भी फायरिंग की गई इस दौरान तीनों ने अमरदीप के सिर से सटा कर दो गोलियां मार दी जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई वहां से जान बचाकर भागे सोनू ने तत्काल इसकी सूचना अमरदीप के भाई बादल को दी भाई को गोली लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचा बादल इससे पहले कुछ समझ पाता बाप बेटों ने बादल पर भी फायरिंग कर दी बादल के कमर में गोली लगी इस दौरान कनखल पुलिस को सूचना देने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी राजकुमार तो मौके से फरार हो गया लेकिन उसके दोनों बेटे बेधड़क मौके पर ही खड़े रहे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन ही प्रकाश में आ रहा है फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की बात नहीं कबूल रही है। इस घटना से इलाके में जहां दहशत का माहौल है वहीं लोगों में इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश भी है हत्या की खबर के बाद भारी संख्या में लोग मेला अस्पताल पर जुट गए जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह के बवाल की आशंका के चलते कई थानों की पुलिस फोर्स को अस्पताल पर बुला लिया गया।
लड़का भी बन गया बदमाश: बाप की तरह राजकुमार का छोटा बेटा मंदीप उर्फ गोली भी बदमाशी की राह पर चल निकला बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह 18 साल का हुआ था लेकिन नाबालिक रहते हुए ही उसने इलाके में कई बार गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी थी बालिक होते ही फिर एक गोली कांड में वह जेल भेज दिया गया था खुलेआम गोली चलाने के कारण इलाके में उसका नाम भी गोली ही पड़ गया था।
रोज घूमते थे साथ: अमरदीप और राजकुमार पिछले कुछ समय से न केवल प्रॉपर्टी के धंधे में साझीदार थे बल्कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी थी दोनों अक्सर गाड़ी में बैठकर साथ घूमते देखे जाते थे एक दूसरे के विवाद में भी दोनों डटकर एक दूसरे के साथ खड़े होते थे।
अमरदीप रहा दबंग छात्र नेता: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय सेब पढ़ाई करने वाले अमरदीप चौधरी एक दबंग छात्र नेता के रूप में पिछले 12 सालों में उभर कर आए थे छात्र हित में अमरदीप ने कई बार कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भी खुलकर मोर्चा खोला था हाल ही में अमरदीप ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नाले में मिल महिला शव -हड़कंप