July 20, 2025
IMG-20230210-WA0012

देहरादून- देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश के युवाओं में भयंकर आक्रोश है। इस विरोध की आंच अब पहाड़ तक पहुंच गई है। अल्मोड़ा में आज सैकड़ों बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर आए। लाठीचार्ज से आक्रोशित युवाओं ने मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह सभी युवा चौघानपाटा गांधी पार्क में इकट्ठे हुए। इस दौरान कांग्रेस, युवा जन संघर्ष मंच, धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने भी युवाओं को अपना समर्थन दिया। गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन के बाद युवाओं ने माल रोड होते हुए मुख्य बाजार में रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने कहा कि बीते दिन पुलिस द्वारा जिस तरह की बर्बरता युवाओं के साथ की गई यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। नकल विरोधी कानून व नकलमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे युवाओं पर लाठी डंडे बरसाना धामी सरकार की संवदेनहीनता को बयां करता है। युवाओं ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने व लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। युवाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वह आमरण अनशन करने से पीछे नहीं हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

IMG 20230210 WA0011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *