July 20, 2025
IMG-20230216-WA0002

हरिद्वार – पुलिस की लाख सख्ती और ड्रग माफियाओं पर मुख्यमंत्री के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के बावजूद नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है बहादराबाद थाना पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की विशेष टीम में गुरुवार सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं पकड़े गए दोनों तस्कर हरिद्वार के ही रहने वाले हैं।

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत पूरे प्रदेश में आए दिन प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी इन प्रतिबंधित दवाओं के व्यापारी दवा की खेत इधर से उधर पहुंचाने में लगे हुए हैं इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में एस टी एफ व बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे बोंगला तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट, कुल 100 शीशी कोडाइन सिरप व 02 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया गया की यह दवाएं सुशांत मेहता द्वारा दी गई थी। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों नशे के तस्कर इन दवाओं को शहरी क्षेत्र से लेकर कलियर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के कुछ दवा विक्रेताओं को सप्लाई किया करते थे। और यही दवा विक्रेता इलाके में मांग के अनुरूप दबाव को बेचते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी हरिद्वार शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जो लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी का काम किया करते थे।

IMG 20230216 WA0003

क्या कहते हैं एस एस पी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर जिले में नशा करने और नशा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में एसटीएफ और बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पकड़े गए आरोपियों में मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह निवासी ग्राम सीतापुर कोतवाली जिला हरिद्वार और सिद्दान्त सिह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिह निवासी म0न0 484 विकास कालोनी रानीपुर मोड थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों आरोपियों से न केवल इनके अन्य साथियों बल्कि उन दुकानदारों का भी पता लगाया जा रहा है जो प्रतिबंधित दवाओं को इनसे लेकर बेचा करते थे इस मामले में अभी और कुछ गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।

 

यह हुई बरामद:

1- 3840 TRAADOL कैप्सूल

2- 54600 ALPRAZOLAM टेबलेट

3- 100 शीशी CODEINE SYRUP

4- घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *