
गौरतलब है कि श्री श्री बालाजी धाम सिद्ध बली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, निकट फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार में महाशिवरात्रि का पर्व बाबा आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि उनके बाहर होने के चलते बाबा मनकामेश्वर गिरी की देख रेख मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्य यजमान विकास गर्ग, प्रदीप गुर्जर और संजीव राणा के द्वारा भगवान नर्मेदश्वर महादेव का चार पहर का रूद्राभिषेक पूजन किया जायेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर्व के अगले दिन रविवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में कढ़ी चावल का भंडारा होगा। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के साथ, द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना के रूप में प्रसिद्ध शिवरात्रि का महापर्व करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। भगवान शिव को केवल जल मात्र चढ़ाने से ही भक्तों को शिव आशीर्वाद प्राप्त होता है।