
बाहर से घर लौटे गोविंद निवासी शिवालिक नगर को अनजान लोगों से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के गोविंद बस से हरिद्वार पहुंचे थे यहां बस अड्डे पर उतरने के बाद वह घर जाने के लिए कोई संसाधन तलाश रहे थे इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने उनसे पूछ लिया कि कहां जाना है तो उन्होंने बताया कि वह शिवालिक नगर जाएंगे जिस पर दोनों युवकों ने उन्हें लिफ्ट देने की बात कही और गाड़ी में बैठा लिया गाड़ी में बैठ आने के बाद आरोपी युवक ज्वालापुर होते हुए कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में स्थित बाल मंदिर स्कूल के पीछे पहुंचे आरोप है कि वहां पर दोनों आरोपियों ने बीयर की बोतल फोड़ गोविंद को डरा धमका कर उसकी जेब में रखी करीब ₹19000 की नकदी एक मोबाइल फोन पहले तो लूट लिया उसके बाद दोबारा गोविंद को डरा कर उससे ₹5000 का पेटीएम भी अपने खाते में करा लिया और मौके से फरार हो गए सुनसान इलाके से गोविंद किसी तरह सुबह कोतवाली रानीपुर पहुंचा और पुलिस को जाकर अपनी आपबीती बताई मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर तत्काल आरोपियों को तलाश करना शुरू किया पुलिस की मशक्कत के बाद रविवार देर रात दोनों आरोपियों को भेल सेक्टर 5 स्थित स्टेडियम के पास से धर दबोचा गया पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है अब पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसके बाद दोनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
क्या कहते हैं कोतवाली इंचार्ज: कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गोविंद निवासी शिवालिक नगर को बस स्टैंड हरिद्वार से लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया गया था जिसके बाद उसे डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया इस मामले में जयदेव पुत्र राजेश और देव कुमार पुत्र मुकेश निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से लूटा गया पैसा मोबाइल फोन के अलावा वह कार भी बरामद कर ली गई है जिसे घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया था पकड़े गए दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।