July 19, 2025
IMG-20230221-WA0014

हरिद्वार – रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर लुटेरों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह अब वीआईपी लोगों को भी बक्शने को तैयार नहीं है सोमवार शाम ऐसी ही पंजाब की दो महिला लुटेरों ने मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक की पत्नी के ट्रेन में चढ़ते समय सोने की चेन उड़ा ली। पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों के भीतर हर की पैड़ी क्षेत्र से दोनों लुटेरी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी हरिद्वार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह धीरू अपनी पत्नी के साथ सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार आए थे सोमवार दोपहर 3:00 बजे उनको लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से वापस जाना था स्नान होने के कारण स्टेशन पर काफी भीड़ थी दोनों पति-पत्नी ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो उनके पीछे दो महिलाएं लग गई अभी विरेंद्र अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में चढ़ ई रहे थे कि पीछे से आई 2 महिलाओं ने उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट ली और मौके से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गई वीरेंद्र ने जब तक लुटेरी महिलाओं को पकड़ना चाहा वह भीड़ में गायब हो गई उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी जीआरपी थाना पुलिस को दी विधायक की पत्नी से स्टेशन पर हुई लूट की घटना से जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिस ने तत्काल स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो फुटेज में दोनों लुटेरी महिलाओं के चेहरे साफ हो गए जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की सोमवार शाम से पुलिस ने हरिद्वार के तमाम संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं चला मंगलवार दोपहर पुलिस में हर की पैड़ी क्षेत्र में स्थित जहान्वी पालिका बाजार के पास से दोनों लुटेरी महिलाओं को धर दबोचा थाने लाकर की गई पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देना कबूल ते हुए लूटी गई सोने की चेन बरामद करा दी।

 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: जीआरपी थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि एमपी के विधायक अपनी पत्नी के साथ वापस जाने के लिए ट्रेन में चल रहे थे इसी दौरान पीछे से आई दो महिलाएं जो कि उनका पहले से पीछा कर रही थी ट्रेन में चढ़ते समय उनकी पत्नी से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गई दोनों फरार महिलाओं की तलाश में कई जगह तलाश की गई लेकिन मंगलवार दोपहर जाकर दोनों को हर की पैड़ी क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया महिलाओं के ऊपर पंजाब में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं दोनों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *