July 20, 2025
IMG-20230226-WA0003

 

हरिद्वार। आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में रेड आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी जंग के लिए दोनों टीमों में मुकाबला होना बाकी है।

IMG 20230226 WA0004 IMG 20230226 WA0002

गौरतलब है कि प्रेम नगर आश्रम में चल रहे ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल मेंस टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला सेमीफाइनल मैच ओएनजीसी और रैड आर्मी के बीच खेला गया। रेड आर्मी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75-70 के अंतर से ओएनजीसी को मात दी। विजेता टीम के लिए शिवा 22 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे।‌ वह दूसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने 90-77 के अंतर से जीत दर्ज की। साहिल 18 अंक लेकर टाप स्कोरर बने।

इसके पूर्व शनिवार को दूसरे सत्र में पहला मैच आर्मी ग्रीन और ओएनजीसी के बीच खेला गया ओएनजीसी ने 8670 के अंतर से जीत हासिल की। ‌ मानिक 32 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। वहीं दूसरा मैच रेड आर्मी और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें सांस रोक देने वाले मुकाबले में रैड आर्मी ने दवाब पर काबू पाते हुए 79-76 के अंतर से रोमांचक जीत हासिल की। दिन का तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और दिल्ली के बीच खेला गया 31-20 के अंतर से इंडियन फोर्स ने जीत दर्ज की। राजन 20 अंकों लेकर टाप स्कोरर रहे।‌ प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा। कार्यक्रम के समापन सत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं नगर विधायक मदन कौशिक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *