हरिद्वार हरिद्वार शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक पटक बुलेट लोगो की बढ़ा रही परेशानियां manoj kashyap February 18, 2023 हरिद्वार- हरिद्वार शहर से ग्रामीणों की सड़कों पर दौड़ रही पटाखा बुलेट राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की परेशानी बन हुई है। दिन भर सड़कों पर दौड़ रही इस पटाखा बुलेट से लोग परेशान हैं। बुलेट साइलेंसर से आने वाली पटाखे की एकाएक आवाज की दशहत में आकर कई लोग वाहन से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में इस तरह की करीब 10 पटाखा बुलेट फर्राटा भर रही हैं। ऐसे वाहनों को पुलिस प्रशासन के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला सिडकुल क्षेत्र के ग्राम रावली मैं उसके सामने आ रहा है जहां सड़कों पर आजकल युवक सुबह से लेकर शाम तक अपनी बुलेट को दौड़ आते हुए नजर आते हैं बुलेट के सैलेंसर से निकलने वाली खतरनाक आवाज से लोग परेशान हैं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़कों को तोड़ने वाली बुलेट की ध्वनि से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।शहर में कई ऐसे मैकेनिक हैं जो कि बुलेट के साइलेंसर में एक डिवाइस फिट करते हैं। इस डिवाइस का एक बटन हॉर्न में लगा रहता है। इस बटन को दबाने से बुलेट के साइलेंसर से पटाखे की आवाज आती है। शहर की सड़कों पर जहां कहीं भी भीड़ भाड़ होती है युवक इसी बटन की मदद से बुलेट से पटाखा चलाते हैं। इस पटाखा की आवाज सुनकर सड़क पर चलने वाले लोगों में कई बार भगदड़ मच जाती है। जिसके चलते कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं। सिडकुल की फैक्ट्रियों में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां काम करने के लिए जाती है लड़कियों को परेशान करने के लिए भी युवक इस तरह की बुलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर की सड़कों पर ड्यूटी करने वाली सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली पुलिस भी मिलकर इन पटाखा बुलेट पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। क्या कहती है हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक रेखा यादव हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक रेखा यादव का कहना है कि सिटी पेट्रोल यूनिट (CPU) पुलिस थाना चौकी पुलिस के द्वारा समय-समय से अभियान चलाकर लोगों से अपील की जाती है कि अपने वाहनों में प्रेशर होरन मोडिफाइड साइलेंसर मॉडिफाई लाइटें आदि चीजें ना लगाएं क्योंकि इन सब चीजों से लोगों को कई तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि अब उन लोगों को चिन्हित किया जाएगा जिन लोगों ने अपने वाहनों को मोडीफाई किया हुआ है , एसपी ट्रैफिक रेखा यादव ने कहा कि फटाका बुलेट मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। पारिवारिक कलह के चलते धर्म नगरी हरिद्वार में एक बार फिर एक नवविवाहिता और गर्भवती महिला ने फांसी के फंदे से झूल गई Continue Reading Previous Previous post: पारिवारिक कलह के चलते धर्म नगरी हरिद्वार में एक बार फिर एक नवविवाहिता और गर्भवती महिला ने फांसी के फंदे से झूल गईNext Next post: लापरवाही पड़ी एनडीए के छात्र को भारी ,गंगा में डूबने से हुई मौत जल पुलिस कर रही है शव की तलाश Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ Related News उत्तराखंड हरिद्वार हरिद्वार में सड़क दुर्घटना, यूपी से आए दो कांवड़िए नहीं रहे July 19, 2025 उत्तराखंड हरिद्वार जिला कार्यालय में निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी July 19, 2025