July 20, 2025
IMG-20230310-WA0020

हरिद्वार – बहादराबाद स्थित पतंजलि योगपीठ में शुक्रवार सुबह उपचार कराने आए एक मानसिक रूप से परेशान चल रहे 42 वर्षीय व्यक्ति ने पतंजलि के वैलनेस सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई आत्महत्या की घटना से पूरे पतंजलि में अफरा-तफरी का माहौल बन गया सूचना पर पहुंची बहादराबाद थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है मृतक अपनी पत्नी के साथ अपना उपचार कराने पतंजलि आया हुआ था।

पतंजलि योगपीठ में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग न केवल योग आसन प्राणायाम सीखने आते हैं बल्कि मानसिक रूप से बीमार चल रहे लोग भी अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि पहुंचते हैं बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:00 बजे सूचना मिली की पतंजलि के वैलनेस सेंटर की छत से किसी ने नीचे छलांग लगा दी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है इस खबर के मिलते ही थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला राजीव कुमार पुत्र जगदीश चंद्र उम्र 42 वर्ष निवासी एटा मैनपुरी उत्तर प्रदेश को उसकी पत्नी नीरजा इलाज कराने हेतु पतंजलि लेकर आई थी जो कि काफी सालों से दिमागी बीमारी से ग्रसित था उक्त व्यक्ति द्वारा आज सुबह वैलनेस में तीन मंजिला से नीचे कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।

 

कल रात भी किया था आत्महत्या का प्रयास: पतंजलि मैं अपनी पत्नी के साथ अपना मानसिक बीमारी का उपचार कराने आए राजीव कुमार ने गुरुवार देर शाम अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर पहले आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उसकी पत्नी के कमरे में आ जाने के कारण वह फांसी नहीं लगा पाया था वह कितना मानसिक रूप से बीमार और परेशान था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फांसी लगाने में नाकाम होने के बाद उसने 12 घंटे के भीतर ही दोबारा छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया।

 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक राजीव कुमार अपनी मानसिक बीमारी का उपचार पिछले कुछ समय से पतंजलि से करा रहा था यहीं रहकर वह अपनी पत्नी के साथ रोजाना चिकित्सकों द्वारा बताए गए उपचार को ले रहा था गुरुवार को पहले उसने अपने कमरे में फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन उसकी पत्नी के कारण वह उसमें सफल नहीं हो सका जिसके बाद आज सुबह उसने वैलनेस सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *