January 27, 2026
IMG-20230310-WA0021

हरिद्वार -कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में स्थित रोड़ी बेलवाला इलाके में गुरुवार तड़के दुकानों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते 8 दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जिससे आसपास स्थित अन्य दुकानों बचा लिया गया गनीमत इतनी रही कि इस आग की चपेट में आकर कोई घायल नहीं हुआ।
बुधवार को होली के त्योहार के चलते दिनभर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला मैदान में दुकान ने काफी हद तक बंद थी शाम को दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें खोली गई थी जिसके बाद क्षेत्र में कुछ काम हुआ था देर रात सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर चुके थे तभी तड़के करीब 3:30 अचानक चाय बनाने की एक दुकान में आग लग गई जब तक लोगों को कुछ समझ आता आग विकराल रूप धारण कर आसपास स्थित करीब 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर रोटी बेल वाला चौकी पुलिस दमकल की गाड़ियां और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और आग को आगे फैलने से रोका गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है ना ही कोई इस आग की चपेट में आया रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:15 बजे की है सूचना मिलते ही तत्काल चौकी पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची 108 सेवा को भी तत्काल मौके पर बुला लिया गया था दमकल की गाड़ियों ने आग को फैलने से रोका यदि समय रहते आग को काबू नहीं किया जाता तो आसपास स्थित अन्य दुकानें भी जलकर खाक हो सकती थी इस अग्निकांड में दुकानों में रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *