
हरिद्वार -धर्म नगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है आए दिन पुलिस द्वारा की जाने वाली गिरफ्तारी और पकड़ी जाने वाली नशे की खेप के बावजूद यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है कनखल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में रहकर नशे का काला कारोबार संचालित करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है। कनखल पुलिस को इन दोनों शादी तस्करों की पिछले कई दिनों से तलाश थी लेकिन यह लगातार पुलिस को गच्चा देकर निकल जा रहे थे।
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चौकी पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में ही रहने वाले दो युवक नशे की तस्करी से जुड़े हुए हैं यह आरोपी बाहर से महंगे नसों में शुमार स्मैक मंगा कर युवाओं में इसकी बिक्री कर रहे हैं इस सूचना के बाद जगजीतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर पुलिस टीम के साथ आरोपियों की धरपकड़ में जुड़ गए शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी स्मैक की तस्करी करने के लिए निकले हैं जिसके बाद पुलिस ने जगजीतपुर क्षेत्र से ही दो आरोपियों को धर दबोचा पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुई पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह डिमांड के अनुसार बाहर से स्मैक मंगवाते हैं और उसकी सप्लाई करते हैं पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है शनिवार को दोनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
गुरुकुल के छात्र भी थे ग्राहक: गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में देश भर से छात्र पढ़ने आते हैं और यही और आसपास के इलाकों में रहते हैं पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर गुरुकुल के छात्रों को भी इसमें सप्लाई करने का काम किया करते थे पुलिस आरोपियों से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है की गुरुकुल में किन किन छात्रों को स्मैक सप्लाई की जाती थी।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: थाना प्रभारी कनखल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वसीम और आत्माराम उर्फ़ गोला जगजीतपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं दोनों के पास से करीब 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है दोनों को जगजीतपुर क्षेत्र के भगवती पुरम तिराहे के पास से पकड़ा है अब दोनों को शनिवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।