
संवादाता संदीप चौधरी
हरिद्वार – नशे की खेप के साथ समाज का दुश्मन गिरफ्तार
पिरान कलियर थाना पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों अनुसार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ किया गिरफ्तार दूसरा फरार तलाश जारी किया आपको बता दें कि फ्री देवभूमि मिशन 2025 को उत्तराखंड मुख्यमंत्री एवं एसएसपी हरिद्वार के निर्दोषों के अनुसार लगातार क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है सभी थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया है अपने क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों का सफाया करना है आदेशों के अनुसार थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक भूरे शाह पीर इमलीखेड़ा के पास से असलान निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जिला हरिद्वार को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन वह टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है वह फरार आरोपी दानिश की तलाश भी की जा रही है टीम में शामिल थाना अध्यक्ष जहांगीर अली इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह कांस्टेबल आबिद अली विक्रम सिंह शामिल है