
संवाददाता -संदीप चौधरी
हरिद्वार- मेहवड़ खुर्द जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री के आरोपों के बाद अब बेलड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने भी जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी व ग्राम प्रधान बेलड़ा सचिन चौधरी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने के आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें कि लगभग एक सप्ताह पूर्व भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवन राम ने पत्रकार वार्ता कर 26 मेहवड़ खुर्द जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी और बेलड़ा ग्राम प्रधान सचिन चौधरी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था और आरटीआई के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा किया था। वहीं अब बेलड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने भी जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी पर आरोप लगाए हैं। ग्रामीण कुलदीप कुमार ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य ने फर्जी कागजातों के आधार पर चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में दिए गए दस्तावेजों में खुद को पिछले 15 सालों से बेलड़ा का निवासी बताया है जबकि वह बेलड़ा ग्राम की निवासी कभी भी नही रही हैं। उन्होंने बताया कि इनका निवास रूड़की के आदर्शनगर में है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ा है। वहीं ग्रामीणों का ये कहना है कि उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। ग्रामीण साजिद अली का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यों के आधार पर बिल्कुल सही है। इस पूरे प्रकरण में ग्राम प्रधान बेल्डा और अधिकारियों की मिलीभगत है औऱ जनता के सामने सच आना बहुत जरूरी है। ग्रामीण इरशाद का कहना है कि झूठ के आधार पर सपना चौधरी ने ने चुनाव लड़ा है और आरटीआई के माध्यम से इस पूरे मामले का खुलासा हो चुका है इसलिए जल्द से जल्द अधिकारियों को संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मांग करी कि तत्काल इस पर संज्ञान लेकर जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता समाप्त की जाए। वही इस पूरे मामले पर भाजपा नेता की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा संयुक्त टीम का भी गठन किया गया है और 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे प्रकरण में उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।