July 20, 2025
IMG-20230424-WA0019

संवाददाता-संदीप चौधरी 

हरिद्वार- रूड़की के मेहवड़ पुल के पास गंगनहर से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को गंगनहर में शव की सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर जलवीर मोनू की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकाला। दरअसल आज दोपहर के समय रूड़की के मेहवड़ कलां ग्राम के पास गंगनहर में एक लावारिस शव बहता हुआ आया जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। हालांकि अभी तक शव की कोई पहचान नही हो पाई है। गोताखोर जलवीर मोनू ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे थे और गंगनहर से शव को निकाला गया है। अभी शव की शिनाख्त नही हो सकी है हालांकि शव के हाथ मे कलावा बंधा हुआ है और गले में लॉकेट भी मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *