July 19, 2025
IMG-20230418-WA0011

संवाददाता -संदीप चौधरी

हरिद्वार- रूड़की के नगर निगम सभागार में आज मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय और एसएसपी अजय सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई। आज तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी नई भूमिका में नजर आए। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतो पर गंभीरता से संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई।

IMG 20230418 WA0010आज के तहसील दिवस में जहां जमीन की पैमाइश, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन,बिजली संबंधित समस्याओं व राजस्व विभाग, नाला निर्माण और जल निकासी से संबंधित समस्याएं सामने आई साथ ही साथ अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतें भी आई जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पेयजल और जल निगम से संबंधित रही। इसके अलावा नगर निगम के 3 पार्षदों ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से उठाई। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तहसील दिवस के अवसर पर 46 शिकायतें सामने आई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है और अन्य शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *