July 20, 2025
IMG-20230407-WA0055

हरिद्वार – विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा,हरिद्वार विद्यालय परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इसमें सामान्य परीक्षण के साथ साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ,आंख,नाक और गले से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया गया।
शिविर का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और प्रार्थना से किया गया।इस अवसर पर विधालय के संस्थापक मुकेश कौशिक ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों में अपार उत्साह था आगे भी विधालय में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।इस शिविर को सफल बनाने हेतु चिकित्सकों की एक पूरी टीम रेड क्रॉस के महासचिव डॉ नरेश चौधरी एचओडी एनऑटोमी के नेतृत्व में डॉ अरुण कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ शशिकांत तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ वरुण,डॉ अमित, डॉक्टर विकास, डॉ सौरभ , डॉ जसमीत एवं डॉ सुरुचि जी भी उपस्थित रहे। इस शिविर में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग दिखाई दिए। 500 छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुब्रतो कुंडू, को-ऑर्डिनेटर पूजा प्रधान तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *