
संवाददाता संदीप चौधरी
हरिद्वार – आपको बता दें कि आज मंगलवार को रुड़की के बेलड़ी ग्राम के पास हरिद्वार हाईवे पर खेतों से अचानक सड़क पर आए नीलगाय का झुंड सड़क पर आने से अफरातफ़री मच गई। वही एक नीलगाय की रोडवेज बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल आज मंगलवार को कुछ नीलगाय का झुंड अचानक खेतों की एक तरफ से दूसरी तरफ जाते समय सड़क पर आ गया। सड़क क्रॉसिंग के दौरान तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस की चपेट में आने से एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई जिस की मौके पर ही मौत हो गई। वही पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बताया कि नीलगाय का झुंड बहुत तेजी से सड़क पार कर रहा था। अचानक ही बस आ गई और बस की चपेट में आने से एक नीलगाय की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को भी अवगत कराया गया ।