
संवाददाता संदीप चौधरी
हरिद्वार- यूपी के प्रयागराज में कल रात माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड के पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी प्रवेश द्वारों पर चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गयी है। यूपी में अतीक हत्याकांड के बाद हरिद्वार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हरिद्वार जनपद की सीमाएं यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर जैसे जनपदों से लगती हैं। लिहाजा सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पीएसी की तैनाती भी कर दी गई है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं लिहाजा सोशल मीडिया और अफवाहों को लेकर खुफिया विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। जिले में यूपी की ओर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार कांबिंग कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है।एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि प्रयागराज में शूटआउट की घटना के बाद हरिद्वार जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान जारी कर दिया है क्योंकि उत्तराखंड की कई सीमाएं उत्तरप्रदेश से लगती है और इसी के मद्देनजर सभी सीमाओं पर चेकिंग की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति उत्तराखंड में प्रवेश ना कर पाए।