July 20, 2025
IMG-20230418-WA0013

हरिद्वार – हरिद्वार जिले में शराब की दुकानों का आवंटन होते ही शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और अवैध शराब का खेल शुरू हो गया है। अवैध शराब की बिक्री का खेल यूं ही नहीं चल रहा है। इस खेल में शराब रेट से अधिक दर पर बिक्री करना बड़ा कारण है। ओवररेट के इस खेल में रोज लाखों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं। हालात यह है कि ओवररेट की शिकायत पर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन शराब विक्रेताओं में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है । यही वजह है कि ठेकों पर ओवररेट को लेकर रोज हंगामा व मारपीट हो रही है। हाल ही में ओवररेट का ताजा मामला रुड़की की रामपुर चुंगी से विदेशी शराब से सामने आया जहा बीयर की एक बोतल पर 10 से 15 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नही सुबह 4 बजे से ही सड़को पर अवैध शराब के वाहन दौड़ लगाने लगते है , और इन वाहनों की स्पीड इतनी ज्यादा होती है अगर यह किसी दूसरे वाहन से टकरा जाए तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।

आबकारी नीति के अनुसार हर दुकान पर शराब की कीमत को दर्शाने वाली सूची मोटे अक्षरों में लगाना जरूरी है। मगर जिले अभी दर्जनों दुकान पर यह सूची नहीं लगी हुई है। शराब दुकानों पर निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूलने और ओवर टाइम की शिकायत मिलने आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है लेकिन शराब विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।

रूड़की के नगर निगम सभागार में हुआ तहसील दिवस का आयोजन देखे पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *