
संवाददाता -संदीप चौधरी
हरिद्वार – रुड़की के मकतुलपुरी में शशांक सखा और प्रवीण अरोड़ा सखा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वामी शशांक सखा ने बताया कि आने वाली 2 मई को रूड़की में सखा वैलनेस सेंटर खुलने जा रहा है जिसमें एक अलग तरह को पद्धति से बिना दवाइयों के सभी लाइलाज बीमारियों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहाली के बाद पहली बार शहर में सखा वैलनेस होलिस्टिक ट्रीटमेंट खुलने जा रहा है जो लाइलाज बीमारियों को ठीक करने में कारगर साबित होगा। इतना ही नहीं बिना दवाई और बिना परहेज करे आपका संतोषजनक उपचार थैरेपी द्वारा किया जाएगा। शहर के प्रमुख समाजसेवी प्रवीण अरोड़ा सखा ने बताया कि अब उत्तराखंड के लोगों को निराश नहीं होना पड़ेगा। बिना दवाई बिना परहेज करे अब गंभीर बीमारियों का उपचार उनके यहां आसानी से किया जाएगा। प्रवीण अरोड़ा सखा ने बताया सखा वैलनेस होलिस्टक ट्रीटमेंट गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार करता है। उन्होंने की आज देश के सबसे अधिक मरीज इस थैरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें बड़े बड़े डॉक्टर भी शामिल हैं। कोई भी बीमारी ऐसी नहीं है जिसका उपचार थैरेपी से संभव ना हो।