
संवाददाता संदीप चौधरी
हरिद्वार- रुड़की के नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी संचालकों ने हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव का आरोप लगाया है। आरोप है कि एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने चहेतों को नियमों के विपरीत जाकर टीम में स्थान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए क्रिकेट एकेडमी संचालक पंकज शर्मा,अवतार सिंह,गुरविंदर सिंह,शिवम सैनी आदि ने आरोप लगाया कि हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले की सभी क्रिकेट एकेडमी से लीग के नाम पर बीस हजार रुपए एवं खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपए प्रत्येक खिलाड़ी से लिए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि कुछ खिलाड़ियों से तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक नहीं भरवाया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के कोच अवतार सिंह ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से अपने चहेते खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एकेडमी संचालकों ने अनियमितता एवं मनमाने ढंग से खिलाड़ियों की चयन की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई। इस प्रकरण को लेकर डीएम हरिद्वार एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड बीसीसीआई में शिकायत की जाएगी। यदि उसके लिए हाईकोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे।