January 27, 2026
IMG-20230413-WA0008

संवादता संदीप चौधरी

रुड़की – विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई देहरादून से रुड़की उपखंडअधिकारी कार्यालय पहुंची विजिलेंस की टीम ने एसडीओ अनिता सैनी एवं जेई सतीश सैनी को साथ में लेकर पिरान कलियर सब स्टेशन के क्षेत्र में की छापेमारी कार्रवाई छापेमारी कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में मचा हड़कंप आपको बता दें कि देहरादून से विजिलेंस की टीम पहुंची उपखंड अधिकारी कार्यालय रुड़की विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने देहात क्षेत्र में की बिजली चोरी करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई वही टीम को आता देख आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप आनन-फानन में ग्रामीण तारों के ऊपर से खींच डाली कटिया वही एसडीओ अनिता सैनी का कहना है कि करीब 21 लोगों को बिजली चोरी करते हैं पकड़ा गया है जिनके खिलाफ बिजली एक्ट अधिनियम के तहत पिरान कलियर थाना में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है नहीं विजिलेंस के एसडीओ हनुमंत सिंह का कहना है कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *