
संवाददाता संदीप चौधरी
रुड़की – आपको बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेल्डा ग्राम में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आज सुबह अचानक आग लग गई उन्हें आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया बैंक के अंदर से धुआं उठता देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शोर-शराबा किया जिसके बाद आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया गया हालांकि आग लगने से लाखों की कीमत का सामान जल गया है लेकिन फायर यूनिट की तत्परता से बैंक में रखा लाखों रुपए का नगदी को जलने से बचा लिया गया वही बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैंक में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया है आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।