
संवाददाता -संदीप चौधरी
हरिद्वार- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर गन्ना खरीद मूल्य, चीनी मिल का बकाया, और बेमौसम बरसात में दागी हुए गेंहू को खरीदने समेत विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाए। इसी दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने हाल ही में सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा सड़क पर युवक की पिटाई के मामले में कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यजनक है सत्ता के दम पर पीड़ित को थाने में बंद तो करा सकते है लेकिन जनता की आवाज को नही दबा सकते, इस घटना से पूरा राज्य आहत है। उन्होंने कहा कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़को पर है और पीड़ित के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने वाले सवाल पर कहा में इस विषय पर कोई टिप्पणी नही करना चाहूंगा लेकिन ये स्पष्ट करते हुए हरिद्वार की जनता और कांग्रेस से प्रार्थना करता हूँ की वह 2016 के घटनाक्रम के खलनायकों को दुत्कारना चाहिए। ये लोग लोकतंत्र के अपराधी है। ये लोग कांग्रेस के अपराधी है और सबसे बड़ी बात ये की इन लोगो ने उत्तराखंड को कलंकित करने का काम किया। उन्होंने कहा में हरिद्वार के लोगों से और कांग्रेस से प्रार्थना करना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को सक्रिय राजनीति चुनावी राजनीति से अलग करना चाहिए।पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक स्थलों को तोड़ने वाले सवाल पर कहा कि ये भाजपा हर बार जिहाद ही क्यों करती है, कभी निर्माण भी करे। सड़को में गढ्ढे है जिसको भरने का काम करना चाहिए।