
संवाददाता -संदीप चौधरी
रुड़की- रूड़की के रामनगर स्थित एक निजी होटल में भाजपा की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को संबोधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों में देश के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं जिसका आमजन को लाभ मिल रहा है और भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हम आमजन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि विश्वपटल पर भारत को नंबर एक पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस बार 2024 में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और देश की जनता विकास के नाम पर एक बार फिर नरेंद्र मोदी के साथ है।